नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने कभी भी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही व्यापार के दबाव का सहारा लिया।
नेपाल की राजनीति में उथल-पुथल, कुलमन घीसिंग पीएम पद के प्रबल दावेदार
भागवत प्रह्लाद पटेल की पुस्तक “नर्मदा परिक्रमा” के विमोचन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जहां-जहां गया, वहां केवल ज्ञान और सभ्यता का प्रसार किया।
उन्होंने आगे कहा, “हमने विश्व का नेतृत्व किया, लेकिन कभी किसी देश पर विजय प्राप्त करने का प्रयास नहीं किया। हमने किसी से बदला नहीं लिया और न ही किसी का धर्मांतरण कराया।”
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर रोक लगाने से इनकार, बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों पर स्टे
करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, अवैध मर्चेंडाइज पर लगाया रोक लगाने की मांग
वक्फ कानून की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा:4 महीने पहले आदेश सुरक्षित रखा था