रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिलहाल मानसून की रफ्तार थम सी गई है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से केवल हल्की बारिश हो रही है, जिससे उमस और गर्मी बढ़ने लगी है। सुबह-सुबह बादल छाने के बाद दोपहर में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
वक्फ कानून की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा:4 महीने पहले आदेश सुरक्षित रखा था
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, उनमें रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, बीजापुर और दंतेवाड़ा शामिल हैं। राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और दिनभर मौसम बदली रह सकता है।
मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि बारिश के दौरान किसी भी खुले स्थान या पेड़ के नीचे खड़े न हों। ऐसा करना बिजली गिरने की स्थिति में खतरा बन सकता है।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर