Categories

September 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मेहसाणा में उर्वरक संयंत्र में भीषण आग, दो मजदूरों की मौत, कई घायल

मेहसाणा। गुजरात के मेहसाणा जिले से रविवार तड़के एक बड़ी घटना सामने आई है। पनोली जीआईडीसी स्थित एक उर्वरक संयंत्र में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और आसमान में केवल काला धुआं ही दिखाई देने लगा।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं।

नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, संसद में घुसे युवा – एक की मौत, 3 पत्रकार घायल

दो मजदूरों की मौत, कई घायल

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह करीब 3 बजे समित्रा गांव के पास स्थित संयंत्र में हुआ। आग लगने के समय नाइट शिफ्ट में काम कर रहे दो मजदूर लपटों में फंस गए और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

About The Author