नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 14 सितंबर से हो चुका है। पहला मुकाबला मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के साथ ही हरमनप्रीत ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। दरअसल, उन्होंने ODI क्रिकेट में अपने 150 मैच पूरे कर लिए हैं।
CG NEWS: बिजली गिरने से युवक और युवती की मौत
हरमनप्रीत कौर अब 150 या उससे अधिक ODI मैच खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मिताली राज और झूलन गोस्वामी हासिल कर चुकी हैं। खास बात यह है कि मिताली और झूलन दोनों ने ही 200 से ज्यादा ODI मैच खेले हैं।
हरमनप्रीत की इस उपलब्धि पर BCCI ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर भारतीय कप्तान ने कहा— “यह सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है और मैं चाहती हूं कि आने वाले कई सालों तक इसे जारी रखूं।”



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र