Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG में भीषण सड़क हादसा : बोलेरो और कार की भिड़ंत, आग में झुलसकर दो युवकों की मौत

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलेपाल के पास देर रात करीब 1 बजे बोलेरो और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए और देखते ही देखते जलकर खाक हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के दौरान कार में तीन युवक सवार थे। टक्कर के बाद अचानक आग भड़क उठी। इस बीच एक युवक समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन दो युवक वाहन में ही फंसे रह गए और जिंदा जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ, संसद भवन में हुआ गरिमामय समारोह

About The Author