Categories

September 13, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

इंद्रावती

इंद्रावती भवन में धूमधाम से तीज मिलन समारोह का हुआ आयोजन

इंद्रावती भवन में धूमधाम से तीज मिलन समारोह का हुआ आयोजन, महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

रायपुर, दिनांक 11/9/2025:छ त्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सजीव करते हुए इंद्रावती भवन में कार्यरत समस्त महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तीज के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विगत तीन वर्षों से अनवरत रूप से “तीज मिलन समारोह” का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष भी कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समस्त महिला शासकीय सेविकाओं ने सोलह श्रृंगार के साथ विभिन्न पारंपरिक वेशभूषाओं में सहभागी बनकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। उपस्थित जनसमूह को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आसमान में इंद्रधनुष की छटा बिखर गई हो।

इस अवसर पर महिला कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़ी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें लोकनृत्य, लोकगीत एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम का सफल संचालन संचालयीन कर्मचारी संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती जगदीप बजाज एवं संयुक्त सचिव श्रीमती सोनाली तिड़के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सविता मिश्रा, अपर श्रम आयुक्त, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा, संचालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री जय कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा, संगठन सचिव श्री लोकेश वर्मा, भू-अभिलेख विभाग अध्यक्ष श्री अमित शर्मा एवं संचालयीन कर्मचारी संघ से श्री हेमप्रसाद गायकवाड की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अपने उद्बोधन में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा ने कहा कि “यह आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का माध्यम है, बल्कि सामुदायिक सहयोग और महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। तीज पर्व नारी शक्ति के सम्मान और उनके आत्मबल का प्रतीक है। यह पर्व केवल सुहागिनों की मंगलकामना से ही नहीं, बल्कि संस्कार, श्रद्धा और सामाजिक एकता के प्रतीक रूप में भी महत्वपूर्ण है।”

इस आयोजन ने न केवल महिला सशक्तिकरण की भावना को सुदृढ़ किया, बल्कि सांस्कृतिक चेतना और सौहार्द का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

*श्रीमती जगदीप बजाज*
*अध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ)*
*संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ*

About The Author