कोरबा। मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास के बीच जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में CAF की 13वीं बटालियन के जवान शेषराम बिंझवार ने ड्यूटी से लौटते ही खौफनाक कदम उठाया।
सूत्रों के अनुसार, जवान की ड्यूटी आज मुख्यमंत्री और मंत्रियों की सुरक्षा में लगी थी। उसने हाजिरी लगाई और अचानक अपने गांव छिंदपुर पहुंच गया। वहां छिंदपुर नदी पुल के पास स्थित मंदिर में उसने सर्विस रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। निशाने पर उसकी पत्नी और ससुर थे।
डोडा बंद के दौरान दर्दनाक हादसा: जाम में फंसी एंबुलेंस, दो साल की बच्ची ने तोड़ा दम
इस घटना में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराई गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव इस खौफनाक वारदात की वजह हो सकते हैं।
घटना से हरदीबाजार इलाके और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी जवान को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
More Stories
अब ‘शराबी’ टीचर नहीं रहेंगे नौकरी पर: छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
ब्रेकिंग : जमीन बेचने से इनकार पर 4 मर्डर: रायगढ़ हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार
रायपुर ‘न्यूड पार्टी’ विवाद: पोस्टर वायरल होने के बाद आयोजक खुद पहुंचे पुलिस के पास