सीतापुर। सऊदी अरब, इजराइल समेत अन्य देशों में नौकरी कर रहे लोगों के नाम पर जिले में पात्र गृहस्थी योजना का मुफ्त राशन निकाले जाने का बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्ति विभाग की ओर से कराए गए सर्वे में यह गड़बड़ी पकड़ में आई है।
जांच में सामने आया कि 9,122 लाभार्थी ऐसे हैं जो देश से बाहर रहते हैं, फिर भी उनके नाम से राशन वितरण हो रहा था। इस पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से इन सभी लाभार्थियों के राशन वितरण पर रोक लगा दी है और उनकी आय व विदेश जाने की अवधि की जांच शुरू कर दी है।
भारत में 7,000 किमी तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, पीएम मोदी ने जापान से किया बड़ा ऐलान
बताया गया कि जिले में पिछले वर्ष से ई-केवाइसी (नो योर कस्टमर) प्रक्रिया चलाई जा रही थी, लेकिन अब तक लगभग साढ़े चार हजार लाभार्थियों ने केवाइसी नहीं कराई थी। जब इसका कारण जानने के लिए सर्वे किया गया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
विभाग ने साफ किया है कि इस मामले में आगे गहन जांच होगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र