नई दिल्ली/काठमांडू। नेपाल सरकार द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू घाटी सहित देश भर के कई शहरों में सोमवार को युवा प्रदर्शनकारियों ने हिंसक आंदोलन किया। विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी नेपाल की संसद में भी घुस गए।
दिल्ली रवाना हुए CM विष्णुदेव साय, किसानों को मिली बड़ी राहत
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाने और दर्जनों रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। इस दौरान कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन पत्रकार घायल हुए और सैकड़ों अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। नेपाल पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। इस घटना से नेपाल में सोशल मीडिया और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।



More Stories
Republic Day 2026 : पीएम मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर दिया राष्ट्रीय संदेश, विकसित भारत पर जोर
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित