Rajni Tai Upasane रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित स्वर्गीय रजनी ताई उपासने के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने रजनी ताई के योगदानों को याद किया और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
भारत तैयार करेगा अमेरिका-इजराइल जैसी स्पेशल फोर्स
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, संतोष शर्मा, जगदीश उपासने सहित अन्य परिजन भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रजनी ताई का निधन पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। आपातकाल के कठिन दौर में उनका साहस और धैर्य प्रेरणादायी रहा।
रजनी ताई ने अपने कार्यकाल में जनता के हित और रायपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनकी सादगी, ईमानदारी और समाज से गहरा जुड़ाव उन्हें विशिष्ट पहचान दिलाता है। वे महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर सक्रिय रहीं।
उल्लेखनीय है कि रायपुर की पहली महिला विधायक और समाजसेवी रजनी ताई उपासने का हाल ही में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वर्ष 1977 में जनता पार्टी से चुनाव जीतकर उन्होंने इतिहास रचते हुए रायपुर की पहली महिला विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया। उस समय राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सीमित थी, ऐसे में जनता का विश्वास जीतना उनके साहस और संघर्ष का प्रतीक था।
More Stories
अब ‘शराबी’ टीचर नहीं रहेंगे नौकरी पर: छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
ब्रेकिंग : जमीन बेचने से इनकार पर 4 मर्डर: रायगढ़ हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार
रायपुर ‘न्यूड पार्टी’ विवाद: पोस्टर वायरल होने के बाद आयोजक खुद पहुंचे पुलिस के पास