रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक को लेकर देवरानी और भाभी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। झगड़े में बीच-बचाव करने आई मां और बेटे को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सलखिया निवासी मनमति चौहान (38) मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। करीब एक साल पहले पति धोबाराम चौहान का निधन हो चुका है। मनमति की एक बेटी और 15 वर्षीय बेटा है। वहीं ग्राम पिपराही निवासी सरस्वती चौहान उसकी देवरानी है, जिसे संदेह था कि मनमति और उसके पति ओमप्रकाश चौहान के बीच अवैध संबंध हैं।
वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जताया शोक
इसी शक को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। 27 अगस्त की दोपहर सरस्वती भाभी के घर पहुंची और अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गाली-गलौज करते हुए मनमति की पिटाई कर दी। मनमति की चीख सुनकर उसका बेटा अरुण चौहान और मां बुधवारों बाई बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन सरस्वती ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।
इस घटना में तीनों को आंख, पैर, कमर और कान में चोटें आईं। ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पहले समझौते की कोशिश हुई, लेकिन सहमति नहीं बनने पर मनमति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।



More Stories
मोक्षदा एकादशी पर गीता जयंती 2025, जानिए गीता पाठ के लिए जरूरी नियम
Indian Economy GDP Growth : भारतीय अर्थव्यवस्था ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 8.2%—विश्लेषकों के अनुमान से कहीं बेहतर प्रदर्शन
Gmail Notification Update : Gmail का नया फीचर लॉन्च, नोटिफिकेशन में मिलेगा अटैचमेंट का थंबनेल प्रीव्यू