Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

PM मोदी का बड़ा बयान: ट्रंप की टिप्पणी के बाद अमेरिका से रिश्तों पर दी सफाई

 नई दिल्ली। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें की थी।

उन्होंने पहले कहा था कि हमने भारत को चीन के हाथों खो दिया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत से अमेरिका का रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।

बलरामपुर में बांध टूटा, चार की मौत, कई लोग लापता

पीएम मोदी का पोस्ट

अब ट्रंप के बाद पीएम मोदी ने भी पोस्ट किया है और भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद कहते हुए कहा कि वह ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हैं और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता साकारात्मक है।

पीएम मोदी ने क्या कहा

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक साझेदारी है। उन्होंने लिखा,”राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।”

About The Author