Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और पटवारी धर्मेंद्र कांडे को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

ED का छापा, अन्ना भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के घर पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार ग्राम डोकरा भाटा निवासी भागचंद कुर्रे अपने जमीन संबंधी कार्य को लेकर लंबे समय से आरोपी पटवारी से संपर्क कर रहा था। काम कराने के एवज में पटवारी ने पहले 10 हजार रुपए की मांग की थी, बाद में सौदा 9 हजार रुपए में तय हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।

एसीबी ने योजना बनाकर जाल बिछाया। तय समय पर भागचंद कुर्रे ने खैरागढ़ बाजार के ऊपर स्थित पटवारी कार्यालय में जाकर आरोपी को 9 हजार रुपए थमाए। पैसे लेने के बाद धर्मेंद्र कांडे कलेक्टर कार्यालय की एक बैठक में चला गया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने दबिश देकर उसे रिश्वत की रकम सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी धर्मेंद्र कांडे जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष है। यानी जो संगठन अपने साथियों को ईमानदारी और पारदर्शिता का पाठ पढ़ाता है, उसका ही मुखिया भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया। इस घटना ने न केवल पटवारी संघ बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

About The Author