बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के विश्रामनगर क्षेत्र के धनेशपुर गांव में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां 1980-81 में बनाए गए बांध के टूटने से जलाशय का पानी अचानक गांव की ओर फैल गया। तेज धार में दो घर बह गए, जिनमें मौजूद लोग भी पानी में समा गए।
इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन बच्चे और एक ग्रामीण लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल से तीन शव बरामद किए हैं, जिनमें सास-बहू भी शामिल हैं।
राहत-बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और रातभर राहत व खोजबीन अभियान चलाया। गांव के लोग भी लापता ग्रामीणों की तलाश में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद इलाके में दहशत और मातम का माहौल है।
देशी स्वाद, नई पहचान: चिप्स अब बने ‘स्वर्णिम भारत’ के नाम से



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा