नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह 7 बजे तक जलस्तर 206.86 मीटर दर्ज किया गया, जिसके चलते नदी का पानी खादर क्षेत्र में फैलने लगा है। पुराना उस्मानपुर और गढ़ी मांडू गांव तक पानी पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए यमुना के पुराने लोहा पुल से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।
इससे पहले मंगलवार शाम को जब जलस्तर 206 मीटर के पार पहुंचा, तो पुल से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। बुधवार सुबह 6:30 बजे से ट्रेन परिचालन भी बंद कर दिया गया। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि रात से जलस्तर कम होने की संभावना है।
यातायात डायवर्ट, पुलिस-बल तैनात
पुल बंद होने से शाहदरा जिला प्रशासन ने वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। दिल्ली पुलिस ने शास्त्री पार्क पुश्ता रोड और गांधी नगर रोड पर बढ़ते दबाव को देखते हुए बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुल पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं।
गोशाला की 400 गायें पुल के अंदर छोड़ी गईं
पुल के पास डीडीए की जमीन पर बनी अवैध गोशाला में पानी भरने से प्रशासन ने वहां की 400 गायों को बाहर निकालने के बजाय पुल के अंदर ही छोड़ दिया है। प्रशासन का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में गायों को सड़कों पर छोड़ना संभव नहीं था। फिलहाल गोशाला संचालक पुल के अंदर ही उन्हें चारा उपलब्ध कराएंगे।
More Stories
पंजाब-हरियाणा में बाढ़ से तबाही, 48 लोगों की मौत
जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ दो स्लैब- आम आदमी से लेकर किसान तक को मिलेगी राहत
आत्मनिर्भर भारत: स्थानीय स्तर पर कौशल विकास योजनाओं की तैयारी