छत्तीसगढ़ में बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित बस्तर संभाग के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सरकार इस संकट की घड़ी में पूरी गंभीरता के साथ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण और जमीनी निरीक्षण कर बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
CG NEWS: पति की मौत के दूसरे दिन पत्नी भी चल बसी
मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जैसे जिलों में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सड़क, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने का निर्देश दिया।
सीएम साय ने राहत शिविरों का भी दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और उन्हें राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक टीम लगातार प्रभावित गांवों के संपर्क में रहे और हर जरूरतमंद तक समय पर राहत सामग्री पहुंचे।
गौरतलब है कि हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए। छत्तीसगढ़ सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस दौरे से प्रभावितों में उम्मीद जगी है कि सरकार उनकी मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा