नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंदिर में प्रसाद और चुन्नी को लेकर हुए विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि मंदिर के एक सेवादार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक सेवादार की पहचान 35 वर्षीय योगेश सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले थे। वे पिछले 14-15 सालों से कालकाजी मंदिर में सेवा दे रहे थे।
भारत में 7,000 किमी तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, पीएम मोदी ने जापान से किया बड़ा ऐलान
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक बेसुध पड़े सेवादार पर लगातार डंडे बरसाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि 3-4 अन्य युवक आसपास खड़े नजर आते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसकी पहचान दक्षिणपुरी निवासी 30 वर्षीय अतुल पांडे के रूप में हुई है। बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के बाद उन्होंने सेवादार योगेश सिंह से प्रसाद और सिर पर बांधने के लिए चुन्नी मांगी। इसी दौरान विवाद बढ़ा और आरोपियों ने पहले मुक्कों से मारपीट की और फिर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
More Stories
योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को दी दीपावली उपहार
Bihar Elections 2025 : लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला BJP का टिकट
Israeli Army Claims : हमास द्वारा लौटाए गए शवों में एक बंधक का शव नहीं