नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत से होने वाले आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह टैरिफ भारतीय समयानुसार 27 अगस्त 2025 सुबह 9:31 बजे से लागू हो जाएगा। इससे पहले अमेरिका ने 7 अगस्त से 25% टैरिफ लगाया था। यानी अब कुल मिलाकर भारतीय वस्तुओं पर 50% तक आयात शुल्क लगेगा।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 अगस्त को रूस से भारत की तेल खरीद पर जुर्माने के तौर पर इस अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया था। नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि यह ड्यूटी भारत से आने वाली उन वस्तुओं पर लागू होगी, जो अमेरिका में इस्तेमाल होंगी या फिर गोदाम से बाहर निकाली जाएंगी।
व्यापारियों में चिंता, कहा- पूरा ट्रेड डिस्टर्ब
गुजरात के टेक्सटाइल कारोबारी आशीष गुजराती ने बताया कि इस फैसले का सीधा असर भारतीय उद्योग पर पड़ेगा। उन्होंने कहा- “होम टेक्सटाइल्स का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका है और इस सेगमेंट में भारत के कुल निर्यात का करीब 35% अमेरिका जाता है। ऐसे में यह टैरिफ इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है। हमें उम्मीद है कि 2-3 महीने में कोई समाधान निकलेगा, लेकिन फिलहाल पूरा ट्रेड डिस्टर्ब हो गया है।”
भारत ने फैसले को बताया गलत
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस कदम को गलत ठहराया है। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने भारत के रूस से किए जा रहे तेल आयात को निशाना बनाया है, जबकि हमने पहले ही स्पष्ट किया है कि तेल खरीद का फैसला बाजार की स्थिति और 140 करोड़ भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया जाता है। भारत ने कहा कि यह कार्रवाई अनुचित और नाजायज है और हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।
नहीं रहे एक्टर और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी, 62 की उम्र में निधन, इन फिल्मों में दिखाया था अभिनय का दम
More Stories
Bihar Elections 2025 : लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला BJP का टिकट
Israeli Army Claims : हमास द्वारा लौटाए गए शवों में एक बंधक का शव नहीं
Tamil Nadu Government :DMK सरकार का दावा – ‘तमिल संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए जरूरी कदम’