रायपुर/सरायपाली/भंवरपुर – पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अध्यापक शिक्षण संस्थान द्वारा तैयार ITEP कोर्स के पाठ्यक्रम ‘चाइल्ड डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी’ की पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल एवं शिक्षा विभाग के संचालक प्रोफेसर आगासे ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कुलपति प्रो. शुक्ल ने छात्रों को सफलता की शुभकामनाएँ देते हुए सतत प्रगति करने की प्रेरणा दी और लेखकों को बच्चों के लिए शैक्षिक पुस्तकें लिखने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रो. आगासे ने भी इस तरह के प्रयासों की निरंतरता पर जोर दिया।
पुस्तक के प्रमुख लेखक डॉ. हेमंत खटकर ने बताया कि ITEP नया कोर्स है और बाजार में इसकी किताबें आसानी से उपलब्ध नहीं हो पातीं, जिससे विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों ने यह पुस्तक तैयार की है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस कोर्स से संबंधित पुस्तकों का लेखन जारी रहेगा।
कार्यक्रम में सह-लेखक डॉ. रेणुका शर्मा, डॉ. धीरज शर्मा, डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. नाजिया केसर, योगराज साहू और साक्षी दुबे सहित ITEP के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षा विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि NCET द्वारा देश के चुनिंदा संस्थानों को यह कोर्स चलाने की अनुमति दी गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ से केवल पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शामिल है।



More Stories
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू