पथरिया: पथरिया नगर पंचायत में धर्मातरण का एक मामला सामने आया है. नगर के वार्ड क्रमांक एक यदुनंदन नगर में एक घर में प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराये जाने की सूचना पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए पास्टर को पूछताछ के लिए थाने ले गई.
जानकारी के मुताबिक, यदुनंदन नगर में रहने वाले सत्यम पास्टर के प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर विहिप और बजरंग दल के सदस्यों के साथ अन्य युवक मौके पर पहुंचे. विहिप और बजरंग दल के लोग मकान में पहुंचे तो लगभग पचास-साठ लोग मौजूद थे. जहां प्रार्थना और भोजन चल रहा था. इस पर विहिप और बजरंग दल के लोगों ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
इस बात की जानकारी मिलते ही इंटीलिजेंस ब्यूरो के साथ पथरिया थाना के स्टाफ मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे. बजरंग दल के लोगों ने बताया कि एक समुदाय के लोग गरीब हिंदू परिवारों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बीमारी ठीक कराने के नाम से आए थे. जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए पादरी को थाना ले गई.
मामले में पथरिया थाना एएसआई लक्मन खूंटे ने बताया कि सर्व हिन्दू संगठन द्वारा आवेदन दिया गया था. घर मालिक सत्यम पास्टर एवं अन्य के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.



More Stories
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े
DSR 02 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!