सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखने के अपने 11 अगस्त के फैसले पर में संशोधन किया है। सुप्रीम कोर्ट के संशोधित आदेश के अनुसार, अब स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर उनकी नसबंदी और टीकाकरण किया जाएगा और फिर कुत्तों को वापस वहीं छोड़ दिया जाएगा, जहां से उन्हें पकड़ा गया था। हालांकि, कोर्ट ने साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि आक्रामक और रैबीज संक्रमित कुत्तों को पकड़ने के बाद शेल्टर में ही रखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर डॉग लवर्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। मनोरंजन उद्योग के भी कई सितारों ने सुप्रीम कोर्ट के संशोधित आदेश पर प्रतिक्रिया दी और कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सेलेब्स ने जताई खुशी
सुप्रीम कोर्ट के संशोधित फैसले पर फिल्मी दुनिया के कई सितारे जो आवारा कुत्तों के सपोर्ट में खड़े थे, अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, एक्टर-कॉमेडियन वीर दास से लेकर टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली तक के नाम शामिल हैं। रवीना टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर की।
रवीना टंडन का पोस्ट
रवीना टंडन ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘डोगेश भाई तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘सुप्रीम कोर्ट ने आज 11 अगस्त के अपने आदेश पर रोक लगा दी है और निर्देश दिया है कि पकड़े गए सभी कुत्तों को टीकाकरण और नसबंदी के बाद छोड़ दिया जाए और उन्हें बंदी बनाकर नहीं रखा जा सकता। यह सभी पशु कल्याण कार्यकर्ताओं की जीत है और उन सभी को बधाई जो हमारे सामुदायिक कुत्तों के समर्थन में आगे आए हैं।’
रुपाली गांगुली का पोस्ट
रुपाली गांगुली अपने पोस्ट में लिखती हैं- ‘ये कम्पैशन के लिए एक बड़ी जीत है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन करने और आवारा कुत्तों की नसबंदी और उन्हें छोड़ने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। ये कदम लोगों को ना सिर्फ रैबीज बल्कि खतरनाक कुत्तों से बचाता है और साथ ही हमारे मूख-बधिर साथियों को सम्मान के साथ जीने का अवसर भी देता है।’
वीर दास ने भी जाहिर की खुशी
एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ में पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और फिर सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए भारत की सर्वोच्च न्यायलय का बहुत-बहुत शुक्रिया। उम्मीद है कि नगर पालिका उनके लिए फीडिंग एरियाज बनाने के काम में तेजी लाएगी।’ कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि जो लोग इन आवारा कुत्तों को गोद लेना चाहते हैं, वह इसके लिए शेल्टर होम के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Adin Rose Molestation case: एडिन रोज के साथ छेड़छाड़, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने वीडियो में सुनाई आपबीती
Pankaj Dheer : टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, नहीं रहे ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर