रायपुर- गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत सरोना स्थित शमशान घाट रोड थर्ड जेंडर सेंटर के बाजू सड़क पास कुछ व्यक्ति खड़े है जो अपने पास गांजा रखें है और बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के 03 व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
Trump आखिर चाहते क्या हैं? एक तरफ रूस को दे दी धमकी, दूसरी तरफ कई प्रतिबंधों को कर दिया निलंबित
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गुलाब कंडरा, अन्तो नाग एवं ओचुत नाग होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.500 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 40050/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 337/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. गुलाब कंडरा पिता स्व. बृज कंडरा उम्र 27 साल, निवासी शक्ति घाट सरोना थाना डी.डी.नगर रायपुर।
02. अन्तो नाग पिता ओचुत नाग उम्र 28 साल निवासी ग्राम बांकीबहाल, थाना पटनागढ़, बलांगीर (उड़ीसा)।
03. ओचुत नाग पिता कलाराम नाग उम्र 64 साल निवासी ग्राम बांकीबहाल, थाना पटनागढ़, बलांगीर (उड़ीसा)।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार