दिग्गज अभिनेत्री और नेता जया बच्चन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सेल्फी ले रहे शख्स पर बुरी तरह भड़कती नजर आईं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आई हों, वह अक्सर ही पैप्स और फैंस पर गुस्सा निकालती नजर आ जाती हैं। कभी घर के बाहर से पैपराजी को भगाते हुए तो कभी एयरपोर्ट पर भड़कते हुए जया बच्चन का वीडियो वायरल हो चुका है। अब कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में वह एक शख्स को फटकार लगाती और उसे धक्का मारती नजर आईं, जिस पर अब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आया है।
America: 70 साल के बुजुर्ग सिख पर बेरहमी से किया गया हमला, आरोपी गिरफ्तार; पुलिस पर उठे सवाल
जया बच्चन को कंगना रनौत ने बताया ‘बिगड़ी हुई महिला’
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और जया बच्चन के रवैये पर भड़कती दिखी दीं। कंगना ने जया बच्चन के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें ‘बिगड़ी हुई महिला’ करार देते हुए कहा कि लोग उन्हें सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। दिग्गज अभिनेत्री पर कंगना का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत का जया बच्चन के व्यवहार पर तंज
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उनके नखरे और बकवास सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की पूंछ जैसी दिखती है और वो खुद लड़ाकू मुर्गी जैसी दिखती है!! कितनी अपमानजनक और शर्मनाक बात है!’
क्या मामला है?
बता दें, मंगलवार को जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह तब अपना आपा खोती नजर आईं, जब एक शख्स ने उनके साथ नई दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर उनके साथ सेल्फी लेनी चाही। शख्स के सेल्फी लेने पर जया बच्चन इस कदर भड़क उठीं कि उन्होंने उस शख्स को धक्का दे दिया और खूब फटकार भी लगाई। उन्हें यह कहते भी देखा जा सकता है- ‘क्या कर रहे हैं आप?’ जया बच्चन का ये वीडियो सामने आते ही यूजर इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और उनके रवैये को गलत और अपमानजनक बताया।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Adin Rose Molestation case: एडिन रोज के साथ छेड़छाड़, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने वीडियो में सुनाई आपबीती
Pankaj Dheer : टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, नहीं रहे ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर