दौसा- राजस्थान के दौसा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक पिकअप वैन ने खड़े ट्रॉलर को टक्कर मार दी. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इस दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस की जांच में पता चला है कि पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु सालासर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
PM मोदी सितंबर में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा, UN महासभा के वक्ताओं की लिस्ट में नाम- रिपोर्ट
पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी में सुबह करीब 4:00 बजे हुई है. हादसे के समय श्रद्धालु से भरी पिकअप खड़े ट्रेलर से जा टकराई. जिसके चलते पिकअप में सवार करीब दो दर्जन महिला पुरुष बच्चे घायल हो गए. मृतकों में 7बच्चे 3 महिला शामिल है. इस हादसे में 9 लोगो को गंभीर अवस्था के चलते जयपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि असरौली जिला एटा यूपी के रहने वाले यह लोग दो पिकअप पर सवार होकर सालासर बालाजी से दर्शन करके वापस लौट रहे थे.
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Gujarat Cabinet Resignation: गुजरात में सियासी हलचल तेज, सभी मंत्री हटे, नई टीम कल लेगी शपथ
PM Modi Said : 21वीं सदी भारत की, 140 करोड़ भारतीयों का युग