शिमला-हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में बीती रात को भारी बारिश के चलते बीती रात को शांदल में स्लेटी खड्ड में बाढ़ आ गई. नाले में पानी बढ़ने से आसपास की रिहाइश में लोगों में दहशत फेल गई. हालांकि, इस फ्लेश फ्लड में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. उधर, बीती रात को लगातार बारिश के चलते नोगली खड्ड का जलस्तर तेजी से बढ़ा.
CG News: रातभर मोबाइल चलाती थी बहन, भाई ने किया मर्डर
जानकारी के अनुसार, दर्शल इलाके में यह फ्लेश फ्लड आया और फिर इससे तकलेच बाजार के बीचोंबीच बहने वाले नोगली नाले में अचानक बाढ़ आ गई. पानी का तेज बहाव नीचे इलाकों की ओर बढ़ा, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर चले गए. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है और रात को ही बारिश थम गई थी.
CG News: स्कूल में चोरी की वारदात को प्राचार्य ने दबाया, निलंबन आदेश जारी
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से भारी बारिश हो रही है और फ्लेश फ्लड की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज फिर प्रदेश के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में आज बारिश को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत बताई गई है. मौसम विभाग ने भूस्खलन, नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि और सड़क अवरोध जैसी आशंकाओं को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.
More Stories
31 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
नई डिजाइन में MG4 EV, 20 मिनट में चार्ज और जबरदस्त रेंज से मार्केट में धूम
ऑपरेशन सिंदूर की अंदर की कहानी: कैसे सेना ने आतंकवादियों को नेस्तनाबूत किया