Categories

August 4, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मुर्गी खाने के चक्कर में तार में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम मौके पर

बालोद- जिले में तेंदुआ देर रात किसान बलराम गोटी के बाड़ी में घुस गया. तेंदुआ की मौजूदगी से गामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंंचकर रेस्क्यू करने में जुट गई है. तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए रायपुर से एक्सपर्ट्स की टीम और पिंजरे का इंजतार किया जा रहा है.

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, बेटे हेमंत सोरेन ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, जंगल से निकलकर तेंदुआ रविवार देर रात गुरूर परिक्षेत्र के कंकालिन गांव पहुंचा और एक किसान बलराम गोटी की बाड़ी में घुस गया. किसान मुर्गी पालन करता था. आशंका है कि तेंदुआ मुर्गियों के शिकार में यहां पहुंचा, लेकिन बाड़ी में लगे तार में फंसा गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रही है. फिलहाल रायपुर की एक्सपर्ट टीम और पिंजरे का इंतजार है. इसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुआ को सुरक्षित रेसक्यू कर महफूज स्थान में छोड़ेगी.

About The Author