रायपुर- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रालय में आयोजित मैराथन बैठक में विभागीय योजनाओं का सक्रियता से क्रियान्वयन कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने तथा स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में 25 से अधिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार शहरों को स्वच्छ, सुंदर और नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बीते डेढ़ वर्षों में विभाग ने कई नवाचारों को अपनाया है, जिससे शहरी सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। श्री साव ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गति और पारदर्शिता लाने पर बल दिया तथा परिणाममूलक कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से लागू करना आवश्यक है ताकि शहरों के विकास को नई दिशा मिल सके। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभागीय अधिकारियों को नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) द्वारा संचालित ई-गवर्नेंस और मोर संगवारी योजना की समीक्षा करते हुए इनकी प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निदान-1100 योजना के विस्तार के साथ ही नए आरएफपी की प्रक्रिया को शीघ्र अंतिम रूप देने को कहा। उन्होंने अमृत मिशन के तहत बस्तर और सरायपाली के लिए तैयार किए गए डीपीआर का जल्दी परीक्षण कर प्राथमिकता से स्वीकृत करने को कहा। साव ने स्थानीय निकायों के वर्गीकरण और सेट-अप में सुधार के लिए राज्य शासन को भेजे गए प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने इंजीनियरों की भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त कर इसमें तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सभी विभागीय कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने तथा नगरीय निकायों को दक्ष और जवाबदेह बनाने पर जोर दिया। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत प्रस्तावित योजनाओं पर कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।
करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, किसान ने फसल बचाने लगाई थी बिजली तार
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक में ईईएसएल के साथ हुए अनुबंध के तहत पारंपरिक लाइट्स को एलईडी में बदलने के कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रतिदिन विद्युत संधारण कार्यों की निगरानी और समीक्षा करने को कहा, जिससे कार्य की गुणवत्ता और गति सुनिश्चित हो सके। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण और बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए यह परिवर्तन आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की सलाह दी, ताकि योजनाओं का प्रभाव धरातल पर दिखे और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इसके साथ ही उन्होंने भिलाई क्लस्टर के लिए तैयार इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना को शीघ्र अमल में लाने पर बल दिया। यह परियोजना क्षेत्रीय स्तर पर कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है, जिससे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और परिणाममूलक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नगरीय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नवाचार और समयबद्ध कार्य आवश्यक हैं। बैठक में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आज के दिन से जुडी इतिहास की जानकारी के लिए यह खबर जरुर पढ़ें : – 1 August: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत एवं त्यौहार
More Stories
Chhattisgarh News: तहसीलदारों का ये कैसा धरना, छुट्टी के दिन हड़ताल की भी छुट्टी
छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार ननों की जमानत मंजूर
15 फ़रवरी नई दिल्ली Railway Station में भगदड़ असली वजह सामने आई