कोरबा : किसान के खेत में लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. यह घटना कोरबा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल की है.
कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि एक किसान के खेत में करंट प्रवाहित तार लगाया गया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है. किसान से पूछताछ की गई, जिसमें उसने गुनाह कबूल किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है कि इसमें और कितने लोग शामिल हैं. आगे की कार्रवाई की जारी है.
डीएफओ ने ने बताया कि हाथी का वास्तविक उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. बताया जा रहा है कि 22 हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जहां यह हाथी झुंड से बिछड़कर खेत की तरफ गया था.
आज से जुडी इतिहास की ख़बरों को जानने के लिए यह खबर जरुर पढ़ें : – 1 August: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत एवं त्यौहार
More Stories
Naxalite surrender: नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, 39 हथियारों के साथ किया सरेंडर
Government office fire safety : कलेक्टोरेट में सुरक्षा में लापरवाही! फायर सेफ्टी यंत्र दो माह से एक्सपायर, अफसर हैं बेफिक्र
CM : साय ने मेयर मिनल चौबे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी