कोरबा : जिलें में दो दिन पहले जहां एक कुँए के धसकने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई थी तो वही आज एक नए मामले में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस प्रकरण में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला फ़ूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है।
सराफा व्यवसायी बेच रहा था चोरी के जेवरात, खैरागढ़ से हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक़ कोरबा शहर से लगे रजगामार पुलिस चौकी इलाके के कोरकोमा गांव में कल एक परिवार ने घर पर चिकन पार्टी की थी। चिकन खाने के बाद परिजनों की तबियत बिगड़ने लगी। सभी को आनन्-फानन में अस्पताल दाखिल कराया गया। वही जहरीला चिकन खाने से सास और दामाद की मौत हो गई है।
बेलपत्र से लेकर नंदी की सेवा तक, सावन में इन सात उपायों से बरसेगा महादेव का आशीर्वाद
चिकन पार्टी के बाद तीन और लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बताया जा रही है। फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है। प्रकरण की जाँच की जा रही है।



More Stories
lawyer On Video Call : अब बस्तर के गांवों में वीडियो कॉल पर मिलेंगे वकील, न्याय पहुंचा ग्रामीणों की चौखट तक
CG News : महासमुंद में बड़ा सड़क हादसा, सिलेंडर फटते ही हाईवे पर मची अफरा-तफरी
Soumya Chaurasia : मनी लॉन्ड्रिंग केस में सौम्या चौरसिया की संपत्तियों पर शिकंजा