नई दिल्ली: संसद में एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सेना ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के मुख्य आतंकियों का काम तमाम कर रही है. सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकी मार गिराए हैं. इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा हाशिम मूसा उर्फ शाह सुलेमान, अबू हमज़ा और मोहम्मद यासिर शामिल हैं. आइए बताते हैं हाशिम मूसा कितना खतरनाक आतंकी था, जिसे सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.
दंतेवाड़ा में महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश
पाकिस्तानी सेना में ली थी कमांडो ट्रेनिंग
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में पैरा कमांडो के रूप में ट्रेनिंग ले चुका था. उसके बाद उसने लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू किया. बताया जाता है कि उसने सितंबर 2023 में भारत में प्रवेश किया और फिर से दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकवादी अभियान शुरू किए.
गांदरबल में 7 नागरिकों की हत्या का भी आरोपी
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खूनी हमले में 26 लोग मारे गए थे. सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में हाशिम मूसा की पहचान की थी. एजेंसियों के मुताबिक, वो कम से कम छह आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. मूसा हाईली ट्रेंड आतंकी था, जिसे जंगलों में रहने और मुश्किल हालात सर्वाइव करने में महारथ हासिल थी.
हाशिम की अगुआई में इससे पहले अक्टूबर 2024 में हुए हमलों में गांदरबल में सात नागरिकों की हत्या और बारामूला में चार सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी. एनडीटीवी ने पहलगाम हमले के बाद सबसे पहले लश्कर के कमांडर हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान के पूरे मॉड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा किया था.
कितना खतरनाक था आतंकी हाशिम मूसा?
- हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में पैरा कमांडो की ट्रेनिंग ले चुका था.
- ट्रेनिंग के बाद उसने लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंकी वारदातों को अंजाम देना शुरू किया
- हाशिम मूसा को जंगलों में रहने और मुश्किल हालात सर्वाइव करने में महारथ हासिल थी.
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसके ऊपर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
- बताते हैं वह सितंबर 2023 में भारत में घुसा और दक्षिण कश्मीर में आतंकी अभियान शुरू किए.
- सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हाशिम कम से कम छह आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.
- अक्टूबर 2024 में गांदरबल में सात नागरिकों की हत्या भी उसी के ग्रुप ने की थी.
- मूसा की अगुआई में बारामूला में हुए हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.
CG News : नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 मवेशियों की मौत, गौ रक्षकों में भारी आक्रोश
मूसा पर 20 लाख का इनाम घोषित था
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाशिम मूसा की तलाश के लिए दक्षिण कश्मीर के जंगलों में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे थे.-जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसके ऊपर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत जिन अन्य आतंकवादियों को मार गिराया है, उनमें अबू हमज़ा और मोहम्मद यासिर शामिल हैं. सुरक्षाबलों को मुठभेड़ की जगह से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. इनमें अमेरिका में बनी कार्बाइन, एक AK-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य हथियार शामिल हैं.
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी फिर से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. ऑपरेशन अब भी जारी है. इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा
More Stories
CM Yogi Made a Big Announcement : 13,735 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति का लाभ
High Court : ने समीर वानखेड़े मामले में केंद्र को झटका, लगाया 20,000 रुपये का जुर्माना
Siddaramaiah Said : मूर्ति दंपति को सर्वे को लेकर गलतफहमी:केंद्र को भी मना करेंगे