हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में आज सुबह भगदड़ मची है। 6 लोगों की मौत हो गई है और 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव का काम जारी है। हादसे की वजह भारी भीड़ बताया जा रहा है। बता दें कि ये मंदिर हरिद्वार में काफी प्रसिद्ध है और हरिद्वार घूमने के लिए आने वाले पर्यटक इस मंदिर में जरूर दर्शन करने जाते हैं।
गढ़वाल मंडल आयुक्त का सामने आया बयान
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ANI को बताया, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।”
मनसा देवी मंदिर के बारे में जानें
मनसा देवी मंदिर उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है। यह मंदिर मां मनसा देवी को समर्पित है, जिन्हें सर्पों की देवी और इच्छा पूर्ति करने वाली माता के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर हरिद्वार के तीन प्रमुख सिद्धपीठों में से एक है, अन्य दो चंडी देवी मंदिर और माया देवी मंदिर हैं।
27 July नगरीय निकायों में वार्ड विकास हेतु बनेंगी समितियाँ– सकारात्मक बदलाव की दिशा
ये मंदिर हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे एक पहाड़ी पर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। जिसमें एक तो रोपवे (उड़न खटोला) है और दूसरा रास्ता सीढ़ियों से होकर जाता है। रोपवे सुविधाजनक और लोकप्रिय तरीका है, जो श्रद्धालुओं को पहाड़ी की चोटी तक ले जाता है। वहीं पैदल मार्ग एक धार्मिक और प्राकृतिक अनुभव प्रदान करता है।
मां मनसा देवी को इच्छा पूर्ति की देवी माना जाता है। भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मंदिर में धागा (मनसा धागा) बांधते हैं और इच्छा पूरी होने पर उसे खोलने आते हैं। यह मंदिर शक्ति उपासना का केंद्र है और नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से भीड़ होती है।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Gujarat Cabinet Resignation: गुजरात में सियासी हलचल तेज, सभी मंत्री हटे, नई टीम कल लेगी शपथ
PM Modi Said : 21वीं सदी भारत की, 140 करोड़ भारतीयों का युग