रायगढ़ : रायगढ़ जिले से निकलकर मादा हाथी अपने शावक के साथ जशपुर जिले के चार गांव में घुसकर उत्पात मचा रही है. बालाझार गांव में शुक्रवार सुबह इन हाथियों ने किसान समेत दो लोगों को कुचलकर दिया, मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पिछले पांच दिनों में यह हाथी छह लोगों की जान ले चुकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल से लगे पत्थलगांव क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के समीप हाथी ने वन विभाग की टीम और वाहन पर हमला कर दिया. मादा हाथी ने वन विभाग की खड़ी स्कार्पियों को नुकसान पहुंचाया. बच्चों ने छत पर चढ़कर जान बचाई. स्कॉर्पियो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन चालक समेत तीन लोगों ने किसी तरह बचकर भाग निकले.
पिछले पांच दिनों में यह हाथी छह लोगों की जान ले चुकी है, जिनमें से चार की मौत रायगढ़ जिले में और दो की मौत जशपुर जिले में हुई है. हाथी के डर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, कई गांवों में दिन और रात सन्नाटा पसरा हुआ है.



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में