भानुप्रतापपुर: भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के भैंसमुंडी गांव में पोते ने अंधविश्वास में अपने दादा की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी को शादी से अबतक कोई बच्चा नहीं हुआ था, जिसके लिए वह अपने दादा को जिम्मेदार मानता था. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल को बचाने की कोशिश की, लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वारदात भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र की कच्चे पुलिस चौकी के अंतर्गत हुई.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कने सिंग कांगे (पोता) ने 6 साल पहले शादी की थी, लेकिन उसे संतान प्राप्ती नहीं हुई थी. इसके पीछे वह अपने दादा श्यामलाल को जिम्मेदार मानता था. आरोपी मानता था कि उसके दादा ने उसपर जादू टोना किया है, जिसके कारण उसे बच्चा नहीं हो रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना के दिन श्मामलाल मुर्गियों की बाड़ी की रखवाली कर रहा था. इस दौरान कलयुगी पोते ने मुंह दबाया और दादा की ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.
मृतक श्यामलाल की चीख सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे तब मृतक श्यामलाल ने बताया कि कने सिंह आया था उसने मेरा गला रेत दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. श्यामलाल की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्हें श्यामलाल ने बताया कि कने सिंह आया था और उसने मेरा गला रेत दिया. पड़ोसियों ने इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस को संपर्क किया किया लेकिन एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया.
कोई समस्या नहीं मिली… एयर इंडिया ने बोइंग जेट के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच की पूरी
घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. आरोपी की तलाशी शुरू की गई, इस दौरान आरोपी फरार होने की फिराक ेंमें घटनास्थल से करीब 1 किमी दूर स्थित पेट्रोल पंप पर बैठा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
More Stories
Saraapha vyaapaari chori : बस में सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग गायब, कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी
CGPSC Civil Judge Exam: CGPSC सिविल जज परीक्षा में 6 सवाल हटाए गए, फाइनल मॉडल आंसर जारी
Good news for the people of the state : छत्तीसगढ़ में घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश