बॉलीवुड में एक और स्टार किड ने एंट्री से पहले ही तहलका मचा दिया है। चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘Saiyaara’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ₹7.79 करोड़ की कमाई कर ली है।
इस तरह अहान ने डेब्यू से पहले ही सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी फिल्म की एडवांस बुकिंग इससे काफी पीछे रही थी।
₹7.79 करोड़ की एडवांस बुकिंग, तोड़ी कई रिकॉर्ड्स
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ‘Saiyaara’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक ₹5.18 करोड़ की कमाई की है। देशभर में इस फिल्म के लिए 6,167 शो बुक हुए हैं, जिसमें 2,07,587 टिकट बिक चुके हैं। अगर ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ें तो फिल्म का कुल कलेक्शन ₹7.79 करोड़ पहुंच चुका है।
Saiyaaraदिल्ली में 682 शो से ₹93.86 लाख और महाराष्ट्र में 1,165 शो से ₹75.86 लाख की कमाई हुई है। दिलचस्प बात ये है कि ‘सैयारा’ ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और अजय देवगन की रेड 2 जैसी बड़ी फिल्मों की एडवांस बुकिंग को भी पछाड़ दिया है।
View this post on Instagram
टीजर और पोस्टर ने बढ़ाई लोगों की उत्सुकता
Saiyaara यशराज फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और अक्षय विधानी द्वारा निर्मित इस फिल्म ने अपने टीजर और पोस्टर से भी फैंस का दिल जीत लिया है। प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को “एक गहरी प्रेम कहानी जो दिल तोड़ेगी और फिर जोड़ देगी” के रूप में पेश किया है।
टीजर में अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है। फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अप्रैल में घोषित की गई थी।
read also:LIVE : विधानसभा मानसून सत्र का अंतिम दिन : प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू
More Stories
Bihar Elections: दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बहन को मिला माले का टिकट
Amitabh Bachchan’s 83rd birthday : ऐश्वर्या राय ने शेयर की दुर्लभ फैमिली फोटो
Bhojpuri Star : पवन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, कहा- विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ूंगा