जांच एजेंसी ने कहा कि एएआईबी की जांच और प्रारंभिक रिपोर्ट का उद्देश्य इस बारे में जानकारी प्रदान करना है कि हादसे के समय क्या हुआ था। इस रिपोर्ट को बस इसी तरीके से देखा जाना चाहिए। इससे किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
पूरी नहीं हुई जांच
एएआईबी ने कहा, “इस समय, किसी भी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। एएआईबी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। अंतिम जांच रिपोर्ट मूल कारणों और सुझावों के साथ सामने आएगी।” गुरुवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने खबर दी थी कि विमान के दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग से पता चला है कि कैप्टन ने विमान के इंजनों में ईंधन का प्रवाह रोक दिया था। इस रिपोर्ट पर जमकर बवाल मच रहा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने भी इस रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है। एफआईपी के अध्यक्ष कैप्टन रंधावा ने इन दावों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और मीडिया संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
Saiyaara की रिलीज से पहले ही धमाकेदार शुरुआत, Ahaan Pandey ने Ibrahim Ali Khan को छोड़ा पीछे
क्या है मामला?
एयर इंडिया का विमान 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था। इसमें 242 यात्री सवार थे। हालांकि, टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद शुरुआती जांच रिपोर्ट में दोनों पायलट के बीच बातचीत सामने आई थी। इस बातचीत में एक पायलट ने दूसरे से पूछा था कि उन्होंने फ्यूल क्यों बंद कर दिया। हालांकि, दूसरे कैप्टन ने जवाब में कहा था कि उन्होंने फ्यूल नहीं बंद किया था। इस मामले पर जांच जारी है। विस्तृत जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
More Stories
Bihar Elections 2025 : बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित
भारत में बच्चों के जन्म की संख्या में गिरावट, 2023 में सिर्फ 2.52 करोड़ जन्म
Trump’s statement at the Gaza Peace Summit : “भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे”