रायपुर: राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, सरकारी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में समस्यों को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया था. आरोप है कि इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्तओं ने चक्काजाम कर यातायात बाधित किया. मामले में संबंधित धाराओं के तहत NSUI नेता तारिक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पाण्डे, अथर्व श्रीवास्तव, अंकित बंजारे समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज किया गया. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
रूसी महिला ने गोवा की गुफा में दिया बच्चे को जन्म, इजरायली बिजनेसमैन है पिता, रिपोर्ट में दावा
दरअसल, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर ने प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि यहां छात्रों को वर्षों से हॉस्टल की मूलभूत सुविधाओं की कमी झेलनी पड़ रही है. इसी संबंध में NSUI ने समस्या के समाधान को लेकर पहले ज्ञापन प्रस्तुत किया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का घेराव किया गया.
रायपुर निगम के सभापति और स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष दिल्ली रवाना
एफआईआर दर्ज
इस प्रदर्शन को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें बताया कि एन.एस.यू आई के कार्यकर्ताओ द्वारा भारत माता चौक के पासरास्ता रोक कर चक्का जाम कर उत्पात मचा रहे थे. पुलिस द्वारा लगातार समझाने के बाद भी एन.एस.यू आई वाले अवैध रूप से रास्ते को रोककर भीड़-भाड़ ईकट्ठा कर रहे थे. रास्ता रोकने से आवागमन बंद हो गया था और आने जाने वालो को बहुत परिशानिया हो रही थी. शिकायत के बाद पुलिस ने तारिक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पाण्डे, अथर्व श्रीवास्तव, अंकित बंजारे समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज किया.



More Stories
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े
DSR 02 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!