कर्नाटक के गोकर्ण में हाल ही में एक रूसी महिला को दो बच्चियों के साथ एक गुफा में पाया गया था। गुफा से विदेशी महिला और बच्चों के मिलने से हर कोई हैरान था। अब जानकारी सामने आई है कि इन बच्चों का पिता कथित तौर पर एक इजरायली नागरिक है। रूसी महिला नीना कुटीना ने कथित तौर पर ये दावा किया है कि उसने गोवा की एक गुफा में रहते हुए एक बच्चे को जन्म दिया था, और उसके पिता एक इजरायली बिजनेसमैन हैं।
रायपुर निगम के सभापति और स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष दिल्ली रवाना
इजरायली नागरिक को खोजा गया
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि रूसी महिला ने जिस इजरायली बिजनेसमैन के बारे में बताया है वह बिजनेस वीजा पर भारत में है और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने उसे खोज निकाला है। आपको बता दें कि पहले जानकारी सामने आई थी कि रूसी महिला नीना का वीजा साल 2017 में खत्म हो गया था। हालांकि, नीना ने इसे नकार दिया। ANI को नीना ने बताया है कि “हमारे पास वैध वीजा नहीं है, यह खत्म हो गया है। लेकिन यह कुछ समय पहले की बात है, और 2017 के बाद, हम पहले ही चार देशों में जा चुके थे और फिर वापस आ गए।”
नीना को कब वापस रूस भेजा जाएगा?
रिपोर्ट में बताया गया है कि रूसी महिला नीना कुटीना शुरू में बच्चों के पिता के बारे में बात करने को तैयार नहीं थी। हालांकि, बाद में उसने बताया कि बच्चों के पिता एक इजरायली नागरिक हैं और वह भी नीना की तरह 40 साल के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नीना और इजरायली नागरिक की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी और दोनों में प्यार हो गया। अधिकारियों ने उस व्यक्ति से संपर्क किया है। नीना और उनके बच्चों को रूस वापस भेजने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में लगभग एक महीने का समय लगेगा।
Kiara Advani and Siddharth Malhotra बने माता-पिता: बेटी के जन्म से फैन्स में खुशी की लहर
यहां समझें पूरा मामला
रूसी महिला नीना कुटीना कर्नाटक के गोकर्ण में दो छोटी बेटियों के साथ एक गुफा में मिली थी। भूस्खलन के बाद पुलिस द्वारा नियमित निरीक्षण के दौरान उसे खोजा गया था। इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि, नीना का कहना था कि उसे प्रकृति में रहने का अच्छा अनुभव है। गुफा के अंदर रहते हुए उन्हें या उनके बच्चों को कोई खतरा नहीं था। नीना का कहना था कि उसके बच्चे मर नहीं रहे थे और वे बहुत खुश थे। नीना ने ये भी कहा था कि वह पिछले कुछ वर्षों में लगभग 20 देशों के जंगलों में रह चुकी है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि नीना का एक और बच्चा है जो कि रूस में है।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Gujarat Cabinet Resignation: गुजरात में सियासी हलचल तेज, सभी मंत्री हटे, नई टीम कल लेगी शपथ
PM Modi Said : 21वीं सदी भारत की, 140 करोड़ भारतीयों का युग