हैदराबाद के नामपल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स अपनी खोई हुई बॉल को ढूंढ रहा था और जब वह एक खाली पड़े मकान में बॉल ढूंढने गया तो वहां का नजारा देखने के बाद उसकी रूह कांप उठी. इस खाली पड़े मकान में उसे ढेर सारा मानव कंकाल देखने को मिला. बॉल ढूंढने के लिए शख्स जब घर के किचन में घुसा तो उसे फर्श पर औंधे मुंह पड़ा एक मानव कंकाल मिला. यह सब देख शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई और वह वहां से डर के भाग निकला. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने खाली पड़े घर की जांच की. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह मकान बीते सात सालों से खाली पड़ा था.
घर में मिला मानव कंकाल
बॉल ढूंढते वक्त शख्स वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा था.वीडियो में इस कंकाल को भी देखा जा सकता है, जिसमें मानव की पसली और सिर का कंकाल दिख रहा है. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वालों के भी होश उड़ गए हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि किचन के फर्श पर मानव कंकाल के पास कुछ बर्तन भी पड़े हैं. पुलिस ने मौके से यह सभी सैंपल कलेक्ट कर लिए है और इसकी फॉरेंसिक जांच भी शुरू हो गई है और रिपोर्ट के आने के बाद इस कंकाल की पहचान हो सकेगी.
किसका है यह मानव कंकाल?
पुलिस की मानें तो इस मकान का मालिक मुनीर खान था और उसके 10 बच्चे थे. इस घर में शख्स का चौथा बेटा रहता था, जिसकी उम्र तकरीबन 50 वर्ष की थी.पुलिस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह शख्स मानसिक रूप से बीमार था और इसकी शादी भी नहीं हुई थी. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत मानसिक कारणों से हुई होगी, क्योंकि मारपीट और खून का कोई निशान नहीं मिला है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान 7 सालों से खाली पड़ा है और इसका मालिक विदेश में रहता है. अब पुलिस इस घर से जुड़े लोगों से संपर्क कर रही है.
More Stories
Jaisalmer Bus Accident : 20 जले शवों की पहचान डीएनए सैंपलिंग से होगी
Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता
ASI Shot Himself : कहा- करप्शन केस से बदनामी का डर