कोरबा : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में घायल युवक के पैर में मरहम पट्टी के बजाय रजाई-गद्दे की तरह टांके लगा दिए गए, जिससे उसकी हालत और ज्यादा गंभीर हो गई।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक आकाश कुमार गोंड को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। यहां मौजूद ड्रेसर ने डॉक्टर की अनुपस्थिति में उसके पैर में टांके लगाने शुरू कर दिए। आरोप है कि ड्रेसर ने टांके लगाने में कोई चिकित्सकीय सावधानी नहीं बरती और जैसे कपड़े या गद्दे में सिलाई की जाती है, उसी तरह पैर की टांकेबंदी कर दी।
कुछ ही घंटों में घायल युवक के पैर में तेज दर्द और सूजन बढ़ गई। संक्रमण का खतरा बढ़ते देख उसके साथियों ने तत्काल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति का इलाज किया जा रहा है।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि दोषी ड्रेसर पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
मामला तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अब देखना होगा कि इस लापरवाही पर कब तक कार्रवाई होती है और अस्पताल की व्यवस्थाएं कब सुधरेंगी।
More Stories
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी
Midday Meal: मिड डे मील बना ज़हर का निवाला, सड़ी चटनी खाने से हेडमास्टर को उल्टी
Beef Cooking Case: खुलेआम गौ मांस पकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हिन्दू संगठनों में उबाल