बालोद : पैरा में उगे फुटू की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 13 सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. यह मामला डौंडीलोहारा क्षेत्र के ग्राम मुड़खुसरा का है. गांव के हल्बा परिवार ने फुटू की सब्जी खाई इसके कुछ घंटों बाद सभी को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. तत्काल सभी को डौंडीलोहारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ICC का बड़ा ऐलान, साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज को इस बेहतरीन अवॉर्ड से नवाजा
ग्रामीणों के अनुसार एक ब्यारे में पैरा के ढेर पर फुटू उग आया था, जिसे महिलाओं ने तोड़कर सब्जी बनाई. फुटू की मात्रा कम थी, इसलिए सभी ने थोड़ा-थोड़ा ही खाया, लेकिन खाना खाने के करीब दो घंटे बाद एक-एक कर सभी बीमार पड़ने लगे. परिवार के पुरुष सदस्य उस समय अपने-अपने काम में व्यस्त थे और उन्होंने यह सब्जी नहीं खाई, इसलिए वे सुरक्षित हैं. महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक असर हुआ.
हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय प्लेन में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख सहमे यात्री
सभी की स्थिति सामान्य : बीएमओ
बीएमओ डॉ. विनोद चौरका ने बताया कि सभी पीड़ितों को समय रहते अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने आशंका जताई कि यह फुटू संभवतः किसी जहरीली प्रजाति का रहा होगा, जिससे यह फूड पॉइजनिंग हुई. हालांकि समय पर इलाज मिलने से सभी की स्थिति अब सामान्य है.



More Stories
मोक्षदा एकादशी पर गीता जयंती 2025, जानिए गीता पाठ के लिए जरूरी नियम
Indian Economy GDP Growth : भारतीय अर्थव्यवस्था ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 8.2%—विश्लेषकों के अनुमान से कहीं बेहतर प्रदर्शन
Gmail Notification Update : Gmail का नया फीचर लॉन्च, नोटिफिकेशन में मिलेगा अटैचमेंट का थंबनेल प्रीव्यू