रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव लाकर राज्य में खाद और बीज के किल्लत कर चर्चा की माँग की । प्रश्न काल के बाद चर्चा की माँग करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा की ऐसी क्या वजह है कि सरकार के पास खाद नहीं है और बाजार में मनमाना कीमत पर खाद किसान खरीदने के लिए मजबूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसान से कम उत्पाद के लिए खाद की कमी कर रही हैं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा प्रदेश में खाद की कमी है । इस मामले पर विधानसभा की कार्यवाही रोककर चर्चा करायी जाए।
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा DAP के बिना खाद की कमी से किसान आक्रोशित है।इस विषय पर चर्चा करवाया जाना चाहिए।
मानसून सत्र : नहीं लाए लाठी, अजय चंद्राकर ने चरणदास महंत से कहा
विपक्ष के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पूरे मामले पर विभागीय कृषि मंत्री का जवाब जानना चाहा । विभागीय मंत्री राम विचार नेताम ने स्थगन की ग्राह्यता का जवाब देते हुए विपक्ष के अरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा की राज्य में खाद और बीज की कोई कमी नहीं है । इसलिए स्थगन पर चर्चा जरूरी नहीं है ।
मंत्री के बयान के बाद कांग्रेसी विधायकों ने सदन में हंगामा और नारेबाज़ी की । कांग्रेस के सभी विधायक सदन के गर्भ गृह में घुस गए । गर्भ गृह में घुसने की वजह से सदन में उपस्थित कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही से निलंबित हो गए ।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में