भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह 5 मैचों की टी20 सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। टीम इंडिया का टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसे वह 3-2 से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला 12 जुलाई को एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया, जिसे मेजबान टीम 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने इंटरनेशनल करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहीं, जिसमें उन्होंने मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया।
हरमनप्रीत कौर बनी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर उतरी तो वह टीम इंडिया की तरफ से महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई। हरमनप्रीत कौर का ये 334वां इंटरनेशनल मुकाबला था तो वहीं उन्होंने मिताली राज के 333 इंटरनेशनल मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी काम किया। हरमनप्रीत कौर ने अब तक 6 टेस्ट मैच, 146 वनडे जबकि 182 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
भारतीय महिला खिलाड़ी सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी
- हरमनप्रीत कौर – 334 मैच*
- मिताली राज – 333 मैच
- झूलन गोस्वामी – 284 मैच
टीम इंडिया की नजरें अब वनडे सीरीज जीत पर
टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम करने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 16 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की नजरें जहां आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर रहने वाली है, तो वहीं उनकी कोशिश सीरीज को जीतने पर भी रहने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच साउथैम्प्टन के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर जबकि तीसरा मैच चेस्टर ली स्ट्रीट में 22 जुलाई को खेला जाएगा।



More Stories
IND vs NZ 5th T20 : IND vs NZ 5th T20 संजू सैमसन का आखिरी मौका, T20 WC से पहले भारत का Plan-B
WPL 2026 : दिल्ली कैपिटल्स के लिए ‘काल’ बनीं 2 करोड़ की ये खिलाड़ी, अकेले दम पर बिगाड़ा जेमिमा की टीम का पूरा गणित!
T20 World Cup 2026 : टीम के बाद अब पत्रकारों पर भी गिरी गाज! ICC ने बांग्लादेशी मीडिया को किया बैन, नहीं मिलेगी एंट्री