डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होते होते टल गया, बता दें कि गुरुवार रात 8.56 बजे गोंदिया से दुर्ग की ओर जाने वाली लोकल तारसा ट्रेन (गाड़ी संख्या 68742) अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर आना था, लेकिन गलत दिशा-निर्देश के कारण ट्रेन गलत ट्रैक क्रमांक 5 (मिडिल लाइन) पर पहुंच गई.
ट्रेक के बीच में खड़े होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि उस समय ट्रैक पर कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने डिप्टी एसएस राकेश कुमार गुप्ता को निलंबित किया है.



More Stories
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”