Categories

January 29, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

प्लेटफार्म नंबर 2 की जगह 5 पर आई ट्रेन, रेलवे अधिकारी सस्पेंड

डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होते होते टल गया, बता दें कि गुरुवार रात 8.56 बजे गोंदिया से दुर्ग की ओर जाने वाली लोकल तारसा ट्रेन (गाड़ी संख्या 68742) अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर आना था, लेकिन गलत दिशा-निर्देश के कारण ट्रेन गलत ट्रैक क्रमांक 5 (मिडिल लाइन) पर पहुंच गई.

ट्रेक के बीच में खड़े होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि उस समय ट्रैक पर कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने डिप्टी एसएस राकेश कुमार गुप्ता को निलंबित किया है.

About The Author