रायपुर : नाबालिग को भगाकर शादी करने के विवाद में आरोपी किशोर गाइन के पिता कन्हाई गाइन ने युवती को गोली मारी। यह हमला एयरगन से किया। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पिता पुत्र दोनों शामिल हैं।
तीसरा, किशोर का दोस्त विक्की उर्फ समर है । एक अन्य आरोपी राजा फरार है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल एयरगन जब्त कर लिया है। पुलिस ने कन्हाई गाइन को रिमांड पर लिया है। इन पर पुलिस ने रेप पास्को सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।



More Stories
इंद्रावती भवन में गरमाया माहौल: 15 वर्षों से रुकी पदोन्नति और स्थायीकरण को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश
Bijapur Naxal Encounter : सुबह-सुबह बीजापुर के जंगलों में चली गोलियां, मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, IED का जखीरा बरामद
CG News : ब्रिज से 30 टन लोहा गायब होने के बाद कोरबा में रेलवे पटरी भी काट ले गए चोर