भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और नासा के एक्सिओम-4 मिशन में चालक दल के 3 अन्य यात्री जल्द ही धरती पर वापस आने वाले हैं और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। नासा की ओर से उस तारीख का खुलासा कर दिया गया है जब ये सभी अंतरिक्ष यात्री वापस पृथ्वी पर लौटेंगे। नासा ने जानकारी दी है कि शुभांशु शुक्ला समेत सभी अंतरिक्ष यात्री आगामी 14 जुलाई को को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस पृथ्वी पर लौटने के लिए तैयार हैं।
नासा ने क्या बताया?
नासा के ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने गुरुवार को मीडिया से शुभांशु शुक्ला समेत अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के बारे में बात की। उन्होंने बताया- “हम स्टेशन प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं और एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें उस मिशन को अनडॉक (अलग करना) करना होगा और इसका मौजूदा लक्ष्य 14 जुलाई है।”
अंतरिक्ष में किसान बने शुभांशु शुक्ला
अंतरिक्ष यात्रा के दौरान आखिरी चरण में शुभांशु शुक्ला ने एक किसान की भूमिका निभाई है। उन्होंने ‘पेट्री डिश’ में मूंग और मेथी उगाई है। शुक्ला ने इन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के फ्रीजर में रखा और इनकी तस्वीर भी साझा की। इसका मकसद ये जानना है कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण अंकुरण और पौधों के प्रारंभिक विकास को कैसे प्रभावित करता है। इन बीजों को कई पीढ़ियों तक उगाया जाएगा और आनुवंशिकी, सूक्ष्मजीवी पारिस्थितिकी तंत्र और पोषण प्रोफाइल में बदलाव का पता लगा जाएगा।
Sawan 2025: आज से हुआ सावन का आरंभ, जानें इस माह क्या करना चाहिए क्या नहीं
जानें एक्सिओम-4 मिशन के बारे में
नासा का एक्सिओम-4 मिशन बीते 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के बाद ड्रैगन अंतरिक्ष यान 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंच गया था। आपको बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन में शुभांशु शुक्ला समेत 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। इनमें भारत के शुभांशु शुक्ला (पायलट), पेग्गी व्हिटसन (कमांडर), पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (मिशन विशेषज्ञ) और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू (मिशन विशेषज्ञ) शामिल हैं।



More Stories
ATS/ATF Investigation : विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत