बिलासपुर। जिले में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया है। तखतपुर क्षेत्र में हाईवा चालक और उसके कंडक्टर को कार रोककर बेसबाल और लात-मुक्कों से बेरहमी से पीटा गया। हमले में कंडक्टर को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद पीड़ितों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ये है पूरा मामला
बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चाकापेंड्रा निवासी दिनेश कुमार डहरिया (36) हाईवा वाहन लेकर 5 जुलाई को रायगढ़ जा रहा था। रात करीब 10:30 बजे तखतपुर के पास बिलासपुर की ओर से आ रही एक कार ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया और कुछ दूरी पर गाड़ी मोड़कर हाईवा के सामने अड़ा दी।
कार से उतरे वर्दीधारी व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए बेसबाल निकाला और हाईवा के शीशे पर हमला कर उसे तोड़ दिया। ड्राइवर और कंडक्टर को नीचे उतारकर नाम-पता पूछा। ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ाई, आरोपी ने पीछा शुरू कर दिया।
ढाबा के पास उतारकर जमकर पीटा
ममता ढाबा के पास आरोपी ने हाईवा को फिर रोका। दोनों को वाहन से उतारकर बेसबाल, लात और मुक्कों से जमकर मारपीट की। इस हमले में कंडक्टर विष्णु बंजारे के कूल्हे, पीठ, जांघ और बाएं आंख के पास गंभीर चोटें आई हैं।
More Stories
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य
Nursing Admission 2025 : राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
Drunk Teacher: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, छात्राओं के सामने किया हंगामा निलंबित