रायपुर : पटवारी से जबरिया वसूली मामले में पुलिस ने आरोपी हसन आबिदी को 3 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस हसन आबिदी से पूछताछ करेगी, जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है.
इस मामले में रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने कहा, थाना टिकरापारा क्षेत्र से आरोपी हसन आबिदी को गिरफ्तार किया गया है. उसे जूडिशल डिमांड पर भेजा गया है. विवेचना के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं. इस मामले में पुलिस को हसन आबिदी से पूछताछ करना आवश्यक था इसलिए उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
एसएसपी ने कहा, आरोपी ने पीएम आवास दिलाने के नाम पर भी ठगी की थी. इस घटना के अतिरिक्त और कौन-कौन से घटनाक्रम में आरोपी इंवॉल्व था, किससे उसकी मिलीभगत थी, कौन आरोपी को श्रेय देता था. पूरे मामले में आरोपी हसन आबिदी से पूछताछ की जाएगी.
More Stories
पंडरी ताजनगर में पत्नी ने की पति की हत्या करने की कोशिश
इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन: सशक्त शिक्षकों के निर्माण का उत्तम अवसर – डॉ. हेमंत खटकर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध