बलरामपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon In CG) अपने पूरे शबाब पर है. बलरामपुर जिले में जोरदार बारिश हो रही है, जिसके चलते गागर नदी उफान है. नदी में तेज बहाव के बीच पुल से सटकर पानी बहने रहा है. तेज बहाव के दौरान आयशर ट्रक पुल पार करते समय अनियंत्रित होकर नदी में (Truck Overturn In River) पलट गया. ट्रक में चालक, परिचालक सहित कुल तीन लोग सवार थे, हालांकि राहत की बात रही कि वह सभी बाल-बाल बच गए. घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, आयशर ट्रक नदी के ऊपर से पुल को पार कर रहा था. इस दौरान नदी में तेज बहाव होने से पानी पुल से सटकर बह रहा था. ट्रक अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई. ट्रक में चालक-परिचालक समेत 5 लोग सवार थे. इस घटना में राहत की बात यह रही कि सभी बाल-बाल बच गए.
15 मिनट में 26 फुट बढ़ा जलस्तर: नदी के तांडव से तबाही, 51 की मौत, हजारों घर जलमग्न
More Stories
सब्जी के 50 रुपए पर बवाल! रायगढ़ में पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, दुकानदार पर मामला दर्ज
गृह मंत्री पर लगे आरोपों के बाद जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रक्रिया के तहत ही बाहर जाते हैं कैदी
कांकेर में अंधविश्वास का खेल: तांत्रिक ने कहा- ‘भूत’ भगाने के लिए बलि जरूरी