कोरबा। जिले के कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के पास उस वक्त हुआ, जब ढेलवाडीह गांव के तीन युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
15 मिनट में 26 फुट बढ़ा जलस्तर: नदी के तांडव से तबाही, 51 की मौत, हजारों घर जलमग्न
मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क पर मवेशियों के बैठे होने से तेज रफ्तार पिकअप का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे।
हादसे में अजय यादव (37) की मौके पर ही मौत हो गई। डायल 112 की टीम ने घायलों को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां सुमित गुप्ता (26) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने हादसे के बाद पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हाईवे पर अक्सर मवेशी सड़क पर बैठे रहते हैं, जिसके चलते पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस घटना ने इलाके में शोक का माहौल बना दिया है।
More Stories
BJP : आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में हड़कंप: जिला संगठन की नियुक्तियों पर उठ रहे थे सवाल
Elderly Suicide Attempt: बुजुर्ग ने कहा ‘छोटा पैकेट, बड़ा धमाका’, महिला थाना के सामने किया आत्महत्या प्रयास
Bilaspur Police : वीडियो में कैद हुई वसूली की घटना, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप