शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया और उनके निधन ने न केवल उनके प्रशंसकों और परिवार को बल्कि पूरे इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। अपने मशहूर डांस नंबर कांटा लगा के लिए मशहूर शेफाली की अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई। एक्ट्रेस के निधन के बाद, राधिका राव और विनय सप्रू, जिन्होंने ‘कांटा लगा’ गाने वीडियो का निर्देशन किया था। उन्होंने शेफाली जरीवाला को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और पुष्टि की कि अब कभी भी कांटा लगा गाने का कोई सीक्वल या फिर रीमेक नहीं बनेगा।
कांटा लगा का क्यों नहीं बनेगा सीक्वल
गुरुवार को इंस्टाग्राम पर राधिका और विनय ने एक भावपूर्ण पोस्ट में लिखा, ‘कल प्रार्थना सभा थी। अंतिम अलविदा कह रहे हैं… साथ में हमारा पहला फोटो सेशन… कांटा लगा – सीडी इनले कार्ड है।’ उन्होंने आगे कहा कि अब कोई दूसरा कांटा लगा नहीं होगी और शेफाली हमेशा ‘एकमात्र कांटा लगा गर्ल’ रहेगी। अपने भावनात्मक नोट में उन्होंने लिखा, ‘तुमने हमेशा कहा था कि तुम एकमात्र ‘कांटा लगा’ गर्ल बनना चाहती हो। इसलिए हमने कभी सीक्वल नहीं बनाया और अब हम कभी नहीं बनाएंगे। हम कांटा लगा को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। यह हमेशा तुम्हारा था। यह हमेशा तुम्हारा रहेगा… शेफाली… RIP।’
मजाक-मस्ती में बदल गई शेफाली जरीवाला की किमस्त
शेफाली ने 2000 के दशक की शुरुआत में ‘कांटा लगा’ के रीमिक्स से प्रसिद्धि पाई थी जो रातों-रात पूरे देश में सनसनी बन गया और पॉप कल्चर के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। सालों बाद, 2020 में रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में, शेफाली ने बताया था कि कैसे इस गाने ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने कहा था, ‘कांटा लगा को 17 साल हो चुके हैं और मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो। खैर, कांटा लगा मेरे साथ बिल्कुल संयोग से हुआ। मैं अपने कॉलेज के बाहर आराम कर रही थी और वीडियो के निर्देशक, राधिका राव और विनय सप्रू ने मुझे वहां देखा। उन्होंने मुझे गाना ऑफर किया। मैंने सिर्फ मजे और थोड़ी सी जेबखर्च के लिए हां कह दिया था। उसने मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी। वे गॉडमदर की तरह थे। वे आए और अपनी जादुई छड़ी लहराई। इस बदसूरत बत्तख को खूबसूरत हंस में बदल दिया। तो हां, इसने मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी और मैं चाहती हूं कि मैं हमेशा कांटा लगा गर्ल के नाम से याद रहूं।’
More Stories
Sonakshi Sinha Pregnancy Rumour: सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को बताया बकवास, पोस्ट में ली चुटकी
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Adin Rose Molestation case: एडिन रोज के साथ छेड़छाड़, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने वीडियो में सुनाई आपबीती